Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest क्या है इससे पैसे कैसे कमाए-5 सबसे आसान तरीकों से

दोस्तों आपका स्वागत है Pinterest क्या है इससे पैसे कैसे कमाए-5 सबसे आसान तरीकों से – इस नए लेख में जिसमें हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप Pinterest से पैसे कैसे कमा सकते हैं आप फेसबुक इंस्टाग्राम लिंकडइन ट्विटर इत्यादि की तरह Pinterest से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन अनेक सारे लोग यही जानकारी न होने के कारण Pinterest से पैसे नहीं कमा पाते हैं

अगर आप भी Pintrest का इस्तेमाल करके ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में हमने आपको Pintrest से पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग Pintrest से लाखों रुपए कमा रहे हैं

अगर आप Pintrest के एक नए यूजर है और आपको पिन बनाना नहीं आता है तो इस लेख में हमने आपको Pintrest पर अकाउंट और पिन बनाने की भी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस pinterest se paise kaise kamaye लेख को और पहले हम यह जान लेते हैं की Pinterest क्या है

Pinterest क्या है

Pinterest फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि की तरह एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं दूसरे लोगों की पोस्ट भी देख सकते हैं और पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर भी कर सकते हैं Pintrest पर कंटेंट इमेज और शॉर्ट वीडियो के फॉर्म में होता है इसलिए अक्सर लोग इस इमेज वेबसाइट भी कहते हैं. Pintrest पर पोस्ट को ही पी कहा जाता है

Pintrest का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क की तरह ही Pintrest पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जो की बहुत ही आसान है और इसके बाद अपनी पसंद के इमेज को आप अलग-अलग बोर्ड या कैटेगरी में पी कर सकते हैं. Pintrest महिलाओं के लिए एक अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है.

Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं

Pintrest पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको पिंटरेस्ट पर अपना अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप मेरे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Pinterest की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए या फिर आप अपने ब्राउज़र में Pinterest की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए. और सबसे ऊपर साइन अप पर क्लिक करें
  2. इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड भी क्रिएट कर ले जिससे कि आप भविष्य में अपनी Pinterest आईडी में लॉगिन कर पाएंगे आप अपनी उम्र भी जरूर फुल करें आप चाहे तो फेसबुक या अपने गूगल (Google)अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं.
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जेंडर और नाम Fill कर लेना है.
  4. इसके बाद Pinterest आपसे कुछ इंटरेस्ट को सेलेक्ट करने को रहेगा आप अपने इंटरेस्ट से संबंधित क्रांतिकारी को सेलेक्ट कर ले ध्यान रहे कि आपको कम से कम तीन क्रांतिकारी सेलेक्ट करनी ही है.
  5. इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी(Category) से संबंधित पांच टॉपिक सेलेक्ट करने होंगे
  6. अब जितने भी ऑप्शन आपके सामने आएंगे उन सब को आपको स्किप कर लेना है.
  7. अंत में आपने जो ईमेल आईडी दर्ज की थी उसमें लॉगिन करना है आपके इनबॉक्स में पिंटरेस्ट की तरफ से एक ईमेल आया होगा आपने उसे ईमेल को ओपन करना है और कंफर्म योर ईमेल पर क्लिक कर लेना है.

ईमेल को कंफर्म करते ही आपका Pinterest पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा और अब आप Pinterest पर नियमित रूप से Pin करके पैसे कमा सकते हैं

Pinterest पर पिन कैसे बनाएं

अगर आप Pinterest पर एक नए यूजर है तो आपके लिए Pinterest का इस्तेमाल करना फेसबुक, इंस्टाग्राम की तुलना में थोड़ा डिफिकल्ट(Difficult) हो सकता है लेकिन आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो(Follow) करके आसानी से Pinterest का इस्तेमाल(Use) करना सीख सकते हैं

  1. अकाउंट(Account) बनाने के बाद आपको हम में अनेक सारे Pin दिखाई देंगे आप सबसे कोने में बने प्रोफाइल वाले ऑप्शन(Option) पर क्लिक करें.
  2. प्रोफाइल वाले क्षेत्र में आपको एक + का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बोर्ड(Board) और Pin का ऑप्शन आ जाएगा यहां बोर्ड का मतलब कैटिगरी(Category) है.
  3. आपको बॉर्डर पर क्लिक करके एक नया बोर्ड बना लेना है इसके लिए पहले आप बोर्ड का नाम दे दे और फिर क्रिएट(Create) के विकल्प पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपको पिन बनाने को कहा जाएगा आप अपनी मर्जी से एक पी बना ले और Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका Pin और बोर्ड पब्लिश(Publish) हो जाएगा.
  5. जब आप Same कैटिगरी पर नया पिन बनाएंगे तो उससे पहले बनाए गए बोर्ड में ऐड(Add) कर सकते हैं . अगर आप किसी अन्य कैटिगरी(Category) से संबंधित पी बनाते हैं तो उसके लिए नए बोर्ड का इस्तेमाल करें.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Pinterest में बोर्ड और Pin बना सकते हैं.

Pinterest से पैसे कैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने के पांच सबसे आसान और अच्छे तरीकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अनेक सारे लोग लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं. अगर आप नियमित रूप से पिंटरेस्ट(Pinterest) पर एक्टिव(Active) रहते हैं और रोजाना एक या दो Pin पब्लिश(Publish) करते हैं तो आप भी भविष्य में अच्छी खासी कमाई Pinterest से कर सकते हैं.

Pinterest पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए कि Pinterest से पैसे कमाने का सही तरीका क्या है. क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सही तरीका फॉलो नहीं करते हैं और फिर उनकी कमाई नहीं हो पाती है तो आप सही तरीका फॉलो करें और अच्छी खासी कमाई करें, तो आईए जानते हैं कि Pinterest से पैसे कमाने का सही तरीका क्या है.

  1. सबसे पहले आप एक niche चुने, जिससे संबंधित कुछ इमेज आप Pinterest पर पब्लिश कर सकते हैं किसी भी प्लेटफार्म से ज्यादा पैसे कमाने के लिए niche का चुना बहुत आवश्यक होता है.
  2. Niche Decide आपको 3 महीने तक हर दिन काम से कम दो या तीन Pin पब्लिश जरूर करना है.
  3. Pin को एक शेड्यूल(Schedule) में पब्लिश करें. अगर आप एक Pin सुबह और एक Pin शाम में पब्लिश करते हैं तो इसे आप नियमित रूप से ऐसा ही करें.
  4. अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल जरूर बनाएं.
  5. अपने Niche से संबंधित और प्रोफाइल को भी फॉलो करें.
  6. आकर्षक(Attractive) इमेज भी पब्लिश करें.
  7. अगर आप 3 महीने तक इस प्रक्रिया को नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो पिंटरेस्ट पर आपके फॉलोअर में इजाफा होगा.
  8. जब आपके फॉलोअर की संख्या बढ़ेगी तो आप नीचे बताए गए तरीकों के द्वारा Pinterest से पैसे कमा पाएंगे.

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके

तो आईए दोस्तों जानते हैं Pinterest से पैसे कमाने के पांच सबसे बेहतरीन तरीके जो निम्नलिखित है.

1.एफिलिएट मार्केटिंग करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए

अगर आपके पिंटरेस्ट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स बन जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी Pinterest से अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे अनेक सारे एफिलिएट मार्केटर Pinterest के द्वारा लाखों रुपए का महीना अभी भी कमा रहे हैं क्योंकि Pinterest पर कन्वर्जन भी काफी अच्छा मिलता है. एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारे एफिलिएट मार्केटिंग क्या है वाले लेख को भी पढ़ सकते हैं.

2. स्पॉन्सरशिप(Sponsorship) करके Pinterest से पैसे कमाए

Pinterest पर पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पॉन्सरशिप. जब आपके Pinterest पर फॉलोवर की संख्या बढ़ जाती है तो आपसे अनेक सारी कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करती है क्योंकि जब भी कंपनियों को नए प्रोडक्ट को लॉन्च करना होता है तो वह उसे प्रोडक्ट के प्रचार के लिए एक इनफ्लुएंसर के पास ही जाती है तो इस प्रकार आपको अपनी पोस्ट में कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और बदले में कंपनी आपको इसके लिए पैसे भी देती है जिन इनफ्लुएंसर के फॉलोअर्स की संख्या मिलियन में हो जाती है कंपनी उन्हें एक स्पॉन्सरशिप के लख रुपए तक भी देती है.

3. Reselling बिजनेस करके पिंटरेस्ट से पैसे कमाए

आप Pinterest के द्वारा Reselling बिजनेस करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. Reselling बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमें आपको दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर बेचना पड़ता है भारत में आज के समय में अनेक Reselling कंपनी है.

आपको सबसे पहले एक अच्छे Reselling कंपनी को सेलेक्ट कर लेना होगा और उनके प्रोडक्ट को अपने Pinterest अकाउंट में Pin कर लेना है, और जब आपको वहां से आर्डर आने लगे तो आपको उसे व्यक्ति के लिए आर्डर बुक कर देना है ऑर्डर डिलीवर होने के एक सप्ताह के अंदर पैसे आपके अकाउंट में आ जाएगा.

आप Meesho और Shopsy जैसे एप्लीकेशन के द्वारा भी Reselling बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि यह दोनों सबसे बेस्ट Reselling कंपनी है जिनके द्वारा खुद हमने भी पैसे कमाए हैं.

4. पिंटरेस्ट(Pinterest) से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए

अगर आपकी कोई एक वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग या फिर किसी भी और तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको जरूरत पड़ती है ट्रैफिक की बिना ट्रैफिक के आप वेबसाइट से पैसे नहीं कमा पाएंगे अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ पा रहा है तो आप Pinterest के द्वारा अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी भेज कर पैसे कमा सकते हैं.

जब भी आप Pinterest पर कोई भी Pin करते हैं आप तो उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक याद से जरूर ऐड कर दे क्योंकि इससे या फायदा होगा कि जब भी Pinterest पर कोई यूजर आपकी पोस्ट को देखेगा तो वह उसे इमेज पर जरूर क्लिक करेगा और आपकी वेबसाइट पर आसानी से आ जाएगा और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगी और इसके साथ-साथ आपकी कमाई भी बढ़ेगी.

5. खुद का प्रोडक्ट(Product) बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है तो आप Pinterest के द्वारा अपने प्रोडक्ट को भी बेचकर पैसा आसानी से कमा सकते हैं. आप अपने प्रोडक्ट की इमेज को Pinterest पर Pin कर सकते हैं, और अगर आपके पास अपने बिजनेस की कोई वेबसाइट है तो अपनी वेबसाइट का लिंक भी वहां ऐड कर सकते हैं.

जब किसी यूज़र को आपका प्रोडक्ट पसंद आ जाएगा तो वह इमेज पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच जाएगा और वहां से आपके प्रोडक्ट को वह खरीद लेगा पर आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी होनी चाहिए.

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपके साथ Pinterest से पैसा कैसे कमाया जाए इसके बारे में डिटेल्स में सारी बातें साझा की हैं लेख में बताए गए पांच आसान तरीकों जिससे आप Pinterest से पैसा कमा सकते हैं.

आप भी इसमें से एक तरीके को चुन ली और नियमित रूप से Pinterest पर Pin पब्लिश करते रहें अगर आपके काम में निरंतरता रहेगी तो यकीन करें आज से तीन-चार महीने बाद आप भी Pinterest से अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे.

आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको इसलिए से कुछ फायदा मिला है तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऑनलाइन पैसे कमाने में उनकी भी मदद अवश्य करें. धन्यवाद.

Leave a Comment