Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

dropshipping se paise kaise kamaye- जानिए सबसे आसान तरीका

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप लोग आज हम बात करेंगे की Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों आप लोगों ने तो ड्रॉप शिपिंग का नाम तो सुना ही होगा आज हम बात बात करेंगे ड्रॉपशिपिंग के बारे में इंटरनेट पर काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो ड्रॉप शिपिंग से पैसा कमा रहे हैं अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो ड्रॉप शिपिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

आज हम इस पोस्ट Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye में आपको बताएंगे कि ड्रॉप शिपिंग क्या होता है और Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि, आज हम इन सब पर बात करने अगर आपको भी यह जानना है कि Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye तो आपको इस लेख में अंत तक बने रहना है और इस लेख Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye को पूरा जरूर पढ़ना है.

अगर आप कम पैसे में कोई भी काम करना चाहते हैं तो ड्रॉप शिपिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है आज का जमाने को देखते हो यह काफी सही काम दे हो अगर मन लगाकर ड्रॉप सेटिंग का काम किया जाए तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बताएंगे कि Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye.

Dropshipping क्या होता है?

Dropshipping एक ऐसा व्यापार मॉडल है जिसमें आपको समान का स्टोर करने की जरूरत नहीं होती है आपको बस काम करना है वह कैसे करना है आगे हम इसके बारे में बात करेंगे पहले आप समझ ले की ड्राप सेटिंग होता क्या है.

ड्रॉप शिपिंग एक ऑनलाइन मॉडल है जिसमें आपको पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है नहीं आपको समान की कोई शॉप खोलनी है और ना ही कोई किराया भरना है शॉप का या दुकान का आपको बस एक ऑनलाइन स्टोर खोलना सामान खरीदने वाले और सामान बेचने वाले दूसरे लोग ही होंगे आपको मैं बता दूं कि आपको बस अपना ऑनलाइन स्टोर खोलकर कमीशन रखना है वह आप अपने हिसाब से रख सकते हैं |

वैसे देखा जाए तो आप केवल एक बिचौलिए हो ग्राहक और दुकानदार दोनों के बीच में आपको इस काम में ज्यादा कर्मी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी शुरू-शुरू में आप अकेले हैं यह काम को आसानी से कर सकते हो अगर आपका बिजनेस ज्यादा चलने लगे तब आपको टीम की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसे समय ऑर्डर ज्यादा होने की वजह आप अकेले हो सकता है कि आप ना संभाल पाए तो आपको ज्यादा लोगों की जरूरत हो सकती है|

तो चलिए दोस्तों Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि ड्रॉप शिपिंग आखिर काम कैसे करता है

Dropshipping कैसे काम करता है?

  • आपका स्टोर होगा रिटेलर्स अपने आप सामान का सारा बायोडाटा अपने हिसाब से रखेगा
  • ग्राहक सामान खरीदने आएगा और अपना ऑर्डर कंफर्म कर देगा
  • सामान बेचने वाला और खरीदने वाला अपने आप सारा काम करेगा
  • आप अपना कमीशन फिक्स कर सकते हैं कोई भी ऑर्डर करें रिटेलर सामान भेजेगा आपको आपका कमीशन आसानी से मिल जाएगा
  • कोई भी समान हो रिटेलर अपने आप अपडेट करेगा और ग्राहक अपने आप उसे खरीदेगा
  • आपको बस अपने स्टोर को प्रमोट करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आए

Dropshipping से काफी काफी खर्च बच जाते हैं वेयरहाउस की लागत भी बचाती है और वर्कर भी नहीं रखने पड़ते हैं, आज के जमाने में ड्रॉपिंग एक नया मॉडल है और लोग इस बिजनेस मॉडल को फॉलो भी करते हैं आज का जमाना ऑनलाइन कैसे जमाना है और कोई ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करता है कई बड़ी-बड़ी वेबसाइट है जो ड्रॉप शिपिंग से लाखों रुपए कमा रहे हैं |

Dropshipping Business कैसे शुरू करें?

अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो ड्राप सेटिंग करने के लिए कुछ तरीके हैं उन सभी तरीकों को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है:

  • आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट को चुनना होगा और इस प्रोडक्ट Niche (कैटिगरी) पर ड्रॉप सेटिंग शुरू करने को भी ताकि सफलता के ज्यादा चांस रहे.
  • जब आप कोई क्रांतिकारी का चुनाव कर लेते हैं उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी से संबंधित जो भी वेबसाइट या फिर स्टोर है उन सभी को एनालिसिस करना है कि वह लोग क्या काम कर रहे हैं जिससे उनकी सेल अच्छी आ रही है|
  • आपको सबसे जरूरी काम यह करना है की अच्छा सप्लायर खोजना है अगर सप्लायर सही नहीं होगा तो भी आपका काम ठप हो सकता है |
  • आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि कस्टमर कौन से प्रोडक्ट को ज्यादा खरीदना पसंद कर रही है और वह सारे प्रोडक्ट आपके स्टोर पर उपलब्ध है या नहीं इन सब की जानकारी रखना भी बहुत जरूरी है |

यह सब वह बात है जो आपको ड्रॉपिंग का बिजनेस करते समय ध्यान में रखना बहुत जरूरी है अगर यह सारे तरीके आप इंप्लीमेंट करते हैं तो आपकी सफलता की चांस बढ़ जाते हैं |

GSTIN no. बनवाएं

आपका बिजनेस को बड़े मकान पर ले जाने के लिए जीएसटी नंबर का होना जरूरी है, इससे कस्टमर और सप्लायर दोनों का भरोसा बना रहता है |

Product की सही लिस्टिंग(Listing) करें

आप अपने प्रोडक्ट की सही लिस्टिंग करें इससे कस्टमर को आसानी रहती है प्रोडक्ट को खोजने में और आपके प्रोडक्ट की सेल भी बढ़ती है और ग्राहक के द्वारा दी गई रेटिंग भी बहुत मायने रखती है यह आपका बिजनेस को एक अलग पहचान देती है और आपकी सेल भी बहुत ज्यादा आने लगती है |

Dropshipping में कम पैसों की आवश्यकता

ड्रॉप शिपिंग का सबसे बड़ा पाया था यह है कि आप कम पैसे खर्च अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप के लिए ड्रॉप शिपिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

अगर आपको ड्रॉप शिपिंग के बारे में अच्छे से ज्ञान प्राप्त हो पैसों में एक अच्छा बिजनेस कर कर सिर्फ दिन में कम पैसों की ही आवश्यकता पड़ती है आपको कोई भी सामान खरीदने की आवश्यकता नहीं है और नहीं सामान खराब होने का कोई घर है आपको बस स्टोर ओपन करना होता है |

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye.

1. Delivery Charge लेकर Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप डिलीवरी चार्ज लेकर ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमा सकते हैं | जितनी ज्यादा दूरी होगी उतना ही ज्यादा आप चार्ज कर सकते हैं

ड्रॉप सेटिंग के माध्यम से पैसे कमाने हैं तो डिलीवरी चार्ज लेकर पैसे कमान एक अच्छा विकल्प हो सकता है|

2. Product पर कमीशन निकाल कर Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye.

ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से आप प्रोडक्ट पर अपना कमीशन भी रख सकते हैं और कमीशन निकाल कर ड्रॉप सेटिंग से पैसे आसानी से कमा सकते हैं |

जैसे मान लीजिए एक प्रोडक्ट ₹200 का है अगर इस कीमत ₹220 रखे तो आपको 10% का कमीशन मिल जाएगा इसी तरह से आप अलग-अलग प्रोडक्ट पर कमीशन कमा सकते हैं |

FAQs

क्या ड्रॉप शिपिंग शुरू करना आसान है?

जी हां, ड्रॉप शिपिंग में आपको कोई भी गोदाम रखने की आवश्यकता नहीं होती है नहीं आपको कोई शॉप खोलनी है कई चीजों का खर्चा बच जाता है इसे शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा पैसों में ड्रॉप शिपिंग का काम आप आसानी से शुरू कर सकते हैं|

Dropshipping के लाभ

ड्रॉप शिपिंग उन लोगों के लिए है जो कुछ नया काम करना चाहते हैं और अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं और लगातार काम करने वाले को सफलता भी जरूर मिलती है.

Dropshipping में कितने पैसे की आवश्यकता होती है

ड्रॉप शिपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं अगर आपके पास कम पैसा यानी कम पूंजी है तो आपके लिए ड्रॉपिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Conclusion:- Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye.

दोस्तों इस लेख Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ख में हमने आपको बताया की ड्रॉप शिपिंग से पैसे कैसे कमाए पर आपका अभी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं अगर इस पोस्ट Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि बाकी लोग भी ड्रॉप सेटिंग से पैसे कमा सकें |

धन्यवाद,..

Leave a Comment